फेक न्यूज़ को लेकर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के सचिव को लिखे पत्र
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव:- फेक न्यूज़ को लेकर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखा है. गृह मंत्रालय ने लिखा है कि फेक न्यूज़ को लेकर जिस प्रकार से सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए थे उसका पालन करना चाहिए.
गृह मंत्रालय ने यह पत्र सभी राज्यों के मुख्य सचिव को लिखा है. इस पूरे मामले को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा एक पोर्टल तैयार किया गया है जहां पर रियल टाइम में जो भी फेक न्यूज़ है उसे वेरीफाई किया जा सकता है इसी तर्ज पर सभी राज्यों से कहा गया है कि सभी राज्य एक पोर्टल तैयार करें जिसमें फेक न्यूज़ को वेरीफाई किया जाए. फेक न्यूज़ को रोकने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. क्योंकि इन दिनों फेक न्यूज़ तेजी से चल रहा है। लगातार कहा जा रहा है कि लॉकडाउन को एक्सटेंड किया जा सकता है. जिससे लोगों के बीच पैनिक क्रिएट हो रहा है.
“द लोकनीति” लगातार आप सभी पाठकों से अपील कर कि आप सभी फेक न्यूज़ से बचें. किसी भी प्रकार की अंवेरिफाइड न्यूज़ को फॉरवर्ड ना करें