सभी खबरें

इंदौर में कोरोना चेकअप करने गए स्वास्थ्य टीम पर पथराव करने के बाद दौड़ाकर मारा,वीडियों आया सामने

इंदौर में कोरोना चेकअप करने गए स्वास्थ्य टीम पर पथराव करने के बाद दौड़ाकर मारा,वीडियों आया सामने

मध्यप्रदेश में कुछ वक्त पहले जहां एक भी मामला नही था वही आज हर दिन मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही वही दूसरी तरफ इंदौर में स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट और पथराव का मामला एक बार फिर सामने आया है. ताजा मामला टाटपट्टी बाखल इलाके का है. जहां स्वास्थ्य महकमे की टीम कोविड स्क्रीनिंग के लिये पहुंची थी. इसी बात पर स्थानीय लोग भड़क गये कथित तौर पर उन्होंने पुलिस के बैरिकेड को तोड़ा और स्वास्थ्यकर्मियों पर पथराव कर दिया, बाद में पुलिसवालों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया.बता दें कि इससे पहले भी, यानि कि  सोमवार को रानीपुरा इलाके में कोविड की जांच में जुटी टीम ने आरोप लगाया था कि मोहल्ले के लोगों ने उनके साथ गाली-गलौच की उनपर थूका गया.

क्या कहा कलेक्टर ने

ज़िला कलेक्टर मनीष सिंह ने सख्त लहज़े में कहा, “डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ से कोई भी बदतमीजी करेगा तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. यह पूरी तरह स्पष्ट कर देना चाहता हूं. हमारी टीम-डॉक्टर, पुलिसकर्मी दिन रात मेहनत कर रहे हैं और शहर की जनता के स्वास्थ्य के लिए घूम रहे हैं. इनके साथ यदि कोई बदतमीजी होगी तुरंत FIR होगी, गिरफ्तारी होगी और जेल भी भेजा जाएगा. वही मामले में एक शख्स की पहचान हो गई है. वह गैरेज वाला है. उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा, हमें यह देखना है कि कोई बाहर न जाए और यहां कोई अंदर ना आए. वहीं, इंदौर डीआईजी ने बताया कि शहर में अतिरिक्त फोर्स की भी बहाली की जा रही है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button