गृहमंत्री दे रहे हैं जनता को सोशल डिस्टेंसिंग बरतने और मास्क पहनने का संदेश, पर खुद नहीं पहन रखा है मास्क 

 गृह मंत्री ने वर्चुअल कैबिनेट मीटिंग के दौरान दिया सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने का संदेश, पर खुद नहीं पहन रखा है मास्क 

 भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद वह फिजिकली कोई भी समीक्षा बैठक नहीं कर रहे हैं.

 प्रदेश में आज पहली बार वर्चुअल कैबिनेट मीटिंग हो रही है। कोरोना संकट के इस वक़्त में वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में नरोत्तम मिश्रा जनता को सोशल डिस्टैंसिंग का संदेश दे रहे हैं.

 नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना चाहिए ताकि जरूरी है कि सभी घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का उपयोग जरूर करें. हम जितनी सावधानियां बरते होंगे कोरोनावायरस का खतरा उतना ही कम होगा.. 

 पर वर्चुअल कैबिनेट मीटिंग के दौरान भी यह देखा गया कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुद मास्क का उपयोग नहीं किया है यानी उनके चेहरे पर मास्क नहीं है.. इससे पहले भी अक्सर देखा गया है कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बिना मास्क के नजर आए हैं.

https://twitter.com/JansamparkMP/status/1287987634107633664?s=19

Exit mobile version