गृह विभाग के सचिव और IAS डॉ. मसूद अख्तर का निधन, पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव 

मध्यप्रदेश/भोपाल –  मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में गुरुवार को 844 नए मामले सामने आए थे। वहीं प्रदेश में गुरुवार को 11 लोगों की मौत हो गई थी। राजधानी भोपाल में 158 नए मामले सामने आए हैं। वही, 2 लोगों की मौत हो गई थी जबकि इंदौर में 234 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। साथ ही दो लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए थे।  

लेकिन इसी बीच नए साल के पहले ही दिन राजधानी भोपाल से दुःखद खबर सामने आई है जहां गृह विभाग के सचिव और आईएएस (IAS) डॉ. मसूद अख्तर का कोरोना से निधन हो गया हैं। 

बताया जा रहा है कि बीते दिनों से उनकी तबियत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें भोपाल के नेशनल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। लेकिन आज सुबह इलाज के दौरान उनका हृदयघात से निधन हो गया।

आईएएस (IAS) डॉ. मसूद अख्तर के निधन की खबर आते ही गृह विभाग में शोक की लहर दौड़ उठी हैं। गृह विभाग के तमाम बड़े अधिकारीयों ने उनके निधन पर दुःख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी हैं। 

Exit mobile version