Holi special- जानिए देश की आज़ादी से लेकर अब तक कौन-कौन से मशहूर हुए होली के गाने

Holi special- जानिए देश की आज़ादी से लेकर अब तक कौन-कौन से मशहूर हुए होली के गाने

आज पूरे देश में होली मनाई जा रही है वही होली पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लोगों ने बधाई दी है साथ ही जैक्लीन और बिग बॉस के फाइनल कंटेस्टेंट आसीम रियाजड का नया गाना ‘मेरे अंगने में’ यू-ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. लेकिन हम आपको बताने जा रहे है देश की आज़ादी से लेकर अब तक के होली पर बने मशहूर गानो की प्लेलिस्ट। इन Holi Songs को आप Holi 2020 की Playlist में शामिल कर सकते हैं –

होली आई रे – मदर इंडिया -1957

आज न छोड़ेंगे – कटी पतंग – 1971

होली के दिन – शोले – 1975

रंग बरसे – सिलिसिला – 1981

सात रंग में – आखिर क्यों – 1985

अंग से अंग लगाना – डर – 1993

होरी खेले रघुवीरा – बागवान – 2003

लेट्स प्ले होली – वक्त – 2005

बलम पिचकारी – ये जवानी है दीवानी – 2013

मेरे अंगन में – 2020

Exit mobile version