हिंदी पर जंग , कोई शाह या सुल्तान वादा नहीं तोड़ पाएगा ,भाषा के लिए जलीकट्टू से भी बड़ा आंदोलन करेंगे – कमल हासन

हिंदी विवाद , कोई शाह या सुल्तान वादा नहीं तोड़ पाएगा ,भाषा के लिए जलीकट्टू से भी बड़ा आंदोलन करेंगे – कमल हासन  
चेन्नई:भाजपा के फायरब्रांड नेता और गृह मंत्री अमित शाह की हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाए जाने पर विवाद छिड़ गया हैं ,अमित शाह  की अपील का कई नेता विरोध करते नज़र आ रहे हैं। 
मक्कल नीधि मय्यम (MNM) नेता हासन ने इसे लेकर एक वीडियो भी जारी किया। वे अशोक स्तंभ और प्रस्तावना के बगल में खड़े होकर कह रहे हैं कि भाषा को लेकर एक और आंदोलन होगा, जो तमिलनाडु में जल्लीकट्टू विरोध प्रदर्शन की तुलना में बहुत बड़ा होगा। हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन तमिल हमेशा हमारी मातृभाषा रहेगी।

https://twitter.com/ikamalhaasan/status/1173499856255508480
सोमवार को कमल हासन ने कहा कि साल 1950 में देशवासियों से वादा किया गया था, कि उनकी भाषा और संस्कृति की रक्षा करेंगे। कोई शाह, सम्राट या सुल्तान इस वादे को अचानक से खत्म नहीं कर सकता।
भारत या तमिलनाडु को इस तरह की लड़ाई की जरूरत नहीं है। देश के सभी लोग खुशी से बंगाली में अपने राष्ट्रगान को गर्व से गाते हैं और आगे भी ऐसा ही करते रहेंगे। क्योंकि, राष्ट्रगान लिखने वाले कवि ने राष्ट्रगान के भीतर सभी भाषाओं और संस्कृतियों को उचित सम्मान दिया है, इसलिए यह हमारा राष्ट्रगान बन गया है। ऐसी नीतियों की वजह से सभी को नुकसान होगा। 
 

Exit mobile version