अमित शाह ने उठाई हिंदी को राष्ट्रीय भाषा बनाने की मांग

 

हिंदी दिवस के अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह ने हिंदी के माध्यम से पूरे देश को जोड़ने की अपील की

 

आज हिंदी दिवस के अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा हिंदी के माध्यम से पूरे देश को जोड़ने की अपील की गई है | एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह का कहना है कि विभिन्न भाषाएं और बोलियां हमारे देश की ताकत हैं | लेकिन, अब देश को एक भाषा की आवश्यकता है, क्योंकि यहां पर विदेशी भाषाओं को स्थान नहीं मिल सका है | इसलिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा हिंदी को 'राजभाषा' के तौर पर जाना जाता था |

वहीं, शाने हिंदी दिवस के अवसर पर देश को शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है कि आज हिंदी दिवस के मौके पर मैं देश के सभी नागरिकों से यह अपील करता हूं कि हम अपनी- अपनी मातृभाषा के प्रयोग को बढाएं और इसी के साथ हिंदी भाषा का भी प्रयोग कर देश की एक भाषा के पूज्य बापू और लौह पुरूष सरदार पटेल के स्वप्न को साकार करने में योगदान प्रदान करें |

उनका कहना है कि भारत विभिन्न भाषाओं का देश है और हर भाषा का अपना महत्व है, लेकिन पूरे देश की एक भाषा होना बहुत जरुरी है, जोकि विश्व में भारत की पहचान बने | गौरतलव है कि भारत में राष्ट्रीय स्तर पर दो आधिकारिक भाषाएं शामिल हैं, जबकि 22 भाषाओं को राज्य की भाषा का दर्जा मिला है, लेकिन देश में अब तक किसी को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा नहीं मिला है |

 

#BJP #AmitShah #Appeal #HindiDiwas #News #PoliticalNews #HomeMinister #HindiLanguage #Languages

Exit mobile version