MP में आफत की बारिश: भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कई जिलों में गिरे ओले, IMD ने जारी किया अलर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम का हाल बेहाल बना हुआ है। रविवार को कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। बेमौसम बारिश के चलते किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। वहीं मौसम विभाग की माने तो 4 मई तक मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही बने रहने की संभावना है। राजधानी भोपाल,इंदौर, जबलपुर, धार,पिपरिया समेत अन्य कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
जिले वार मौसम का हाल
जबलपुर
जबलपुर में भी तेज आंधी के साथ कई जगह बारिश हुई है। वहीं पाटन इलाकों में ओला गिरने से फसल खराब होने की भी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि कई एकड़ में लगी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। वहीं ग्रामीण इलाकों में जन-जीवन भी प्रभावित हुआ है।
इंदौर
इंदौर में भी अचानक मौसम के बदलने से तेज बारिश हुई है। जिससे गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग की माने तो 1 मई तक इंदौर में मौसम के हालात कुछ ऐसे ही बने रहने वाले है।