सभी खबरें

Amazon के सीईओ ने राजघाट में बापू को दी श्रद्धांजलि,कहा- ऐसे व्यक्ति को नमन कर रहा हूं जिन्होंने दुनिया को बदलकर रख दिया.

Amazon के सीईओ ने राजघाट में बापू को दी श्रद्धांजलि,कहा- ऐसे व्यक्ति को नमन कर रहा हूं जिन्होंने दुनिया को बदलकर रख दिया.

दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी के अमेजन की सीईओ ने भारत का दौरा किया.और भारत में उन्होनें दिल्ली स्थित राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा ऐसे व्यक्ति को नमन कर रहा हूं जिन्होंने दुनिया को बदलकर रख दिया.बता दें कि अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस अभी भारत दौरे पर हैं. वह मंगलवार को यहां आए हैं.

क्या कहा जेफ ने

भारत आने के बाद जेफ बेजोस ने कहा, ''अभी-अभी भारत पहुंचा हूं. एक ऐसे व्यक्ति को जिन्होंने दुनिया को बदलकर रख दिया (महात्मा गांधी) को नमन कर एक शानदार दोपहर बिताई. 'ऐसे जिओ जैसे कल तुम्हारा आखिरी दिन हो और ऐसे सीखो जैसे कि तुम हमेशा जीवित रहोगे'- महात्मा गांधी.'' बता दें कि जेफ बेजोस ऐसे समय में भारत आए हैं जब देश की एंटी-ट्रस्ट बॉडी- कॉम्पीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया उस मामले को देख रही है जिसमें अमेजन और वॉलमार्ट के फ्लिपकार्ट पर अनुचित तरीके से काम करने का आरोप लगा है. इस कमीशन ने कहा है कि बिग- ईकॉमर्स कंपनियां भारी- भरकम डिस्काउंट ऑफर न दें और साथ ही अपना डिस्काउंट पॉलिसी स्पष्ट करे.'' वहीं, व्यापारियों के संघ ने कहा है कि वो लोग जेफ बेजोस के दौरे के दौरान प्रदर्शन करेंगे. जेफ बेजोस मुंबई में आज एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई दिग्गज जुटेंगे. यहां ए आर रहमान परफॉर्म भी करेंगे.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button