मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर और सरकार इवेंट मैनेजमेंट में व्यस्त!!

मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर और सरकार इवेंट मैनेजमेंट में व्यस्त

 भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:-
 मध्यप्रदेश के शहडोल में लगातार बच्चों की मौत हो रही है तो वहीं हमीदिया अस्पताल में 2 घंटे बिजली गुल रहने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई, 
 प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह से बिगड़ चुकी है पर सरकार का ध्यान इस तरफ है ही नहीं.. 
 मध्य प्रदेश की सरकार सिर्फ विपक्ष को घेरने में लगी हुई है. अपने किए हुए एक काम को जाने कितनी बार गिनाती है..
 बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की बड़ी लापरवाही सामने आई है. वेंटिलेटर तक की सुविधा और उपलब्ध नहीं है 1 वेंटीलेटर पर 3 बच्चों को रखा गया है. 
 वहीं हमीदिया अस्पताल की भी  बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल प्रबंधन बार-बार झूठ बोल रहा है.
 अस्पताल की बड़ी लापरवाही की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई मृतक के परिजनों ने बताया कि उन्हें डायबिटीज की कभी भी कोई शिकायत नहीं थी पर अस्पताल प्रबंधन हर चीज को लेकर झूठ पर झूठ बोले जा रहा है जब से सत्ता में शिवराज सिंह चौहान की सरकार आई है तब से स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है  पर इस तरफ किसी का ध्यान नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी जिन्होंने सबसे ज्यादा वोट से मध्यप्रदेश उपचुनाव में जीत दर्ज कराई वह भी चुप ही नजर आ रहे हैं. जाने प्रदेश की और कितनी बुरी स्थिति होने वाली है.

Exit mobile version