सभी खबरें
सेंधवा में घर-घर किया जा रहा है सर्वे, स्वास्थ्य विभाग ने की इतने लोगों की स्क्रीनिंग
- सेंधवा के 6 कालोनियो में मंगलवार को हुये सर्वे में सम्मिलित किया गया 1813 मकानो को
बड़वानी सेेेेेे हेमंत नागजीरिया की रिपोर्ट :- सेंधवा में रविवार को तीन कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को सुदामा कालोनी, तलावड़ी, शास्त्री कालोनी, जोगवाड़ा रोड़, आरटीओ बेरियर, इरानी कालोनी के 1813 मकानों का सर्वे किया गया। जिस में रहने वाले 11489 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें से 491 बुजुर्ग 60 साल के ऊपर के पाये गये । सेंधवा नगर के विभिन्न मोहल्लो में घर – घर सर्वे का यह कार्य सत्त प्रारंभ रहेगा ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनीता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार को हुए इस सर्वे के दौरान 38 लोगों को सर्दी-खांसी-जुखाम तथा 140 लोगो को बीपी शुगर होना पाया गया। इसी दौरान किसी में भी कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण नही पाये गये ।