हरियाणा विधानसभा के नतीजे अभी पूरी तरह सामने नहीं आये है. लेकिन ट्रोलर समुदाय ने अपना टारगेट ढूंढ लिया है. आज उनके निशाने पर खट्टर है.75 प्लस का लक्ष्य रखने वाली बीजेपी को अब बहुमत जुटाने में भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. मगर ट्रोलर्स तो आखिर ट्रोलर्स है जो केवल मौके की तलाश में रहते हैं. और भाजपा के हरियाणा में खराब प्रदर्शन ने उन्हें ये मौका दे दिया है.
देखिए किस तरह से ट्रोल हो रहे हैं खट्टर –