71 की हुई शोले की बसंती 

ड्रीम गर्ल के 71 जन्मदिन पर पढ़िए, हेमा की फ़िल्मी और चुनावी यात्रा 

हैप्पी बर्थडे ड्रीम गर्ल 

किसी शायर की ग़ज़ल हेमा मालनी का आज  71वां जन्मदिन है। एक अभिनेत्री, भरतनाट्यम डांसर और सांसद के यह तीन रूप हेमा में देखने को मिलते हैं। अपने राजनीति करियर में व्यस्त हेमा फ़िल्मों से थोड़ा दूर हैं हां कुछ विज्ञापनों में हेमा ही देखने को मिलती है। चलिए थोड़ा नज़र डालते हैं हेमा के फ़िल्मी और चुनावी यात्रा पर  

फ़िल्मी यात्रा 
हेमा मालनी ने साल 1961 में आई एक तेलगु फिल्म 'पांडव वनवासन' में नर्तकी का क़िरदार निभाया था। वहीं हेमा ने 1968 में फिल्म 'सपनों के सौदागर' से अपने हिन्दी फिल्मों में करियर की शुरुआत की, इस फ़िल्म में उनके साथ मुख्य क़िरदार के रूप में राज कपूर थे। भले ही वो हेमा की पहली फिल्म थी, लेकिन उसी दौरान राज कपूर ने कहा था कि हेमा एक दिन फ़िल्म जगत का बहुत बड़ा सितारा बनेंगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही।
साल 1970 में विजय आनन्द द्वारा निर्देशित फ़िल्म 'जॉनी मेरा नाम' में हेमा ने काम किया, अभिनेता देवानन्द के साथ हेमा की जोड़ी को काफ़ी पसंद किया गया और यह फ़िल्म सुपरहिट साबित हुई, फिर 1972 में आई फिल्म 'सीता और गीता' में डबल रोल निभाया। फिल्म कामयाब रही और हेमा रातोंरात स्‍टार बन गईं। इस फिल्म ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिलाया। इसके बाद तो अंदाज़(1971) राजा जानी(1972) प्रेम नगर(1974) शोले(1975) धर्मात्मा(1975) प्रतिज्ञा(1975) सन्यासी(1975) दस नम्बरी(1976) चाचा भतीजा(1977) ड्रीमगर्ल(1977) अपना कानून(1978) द बर्निंग ट्रेन(1980) अलीबाबा और चालीस चोर(1980) रज़िया सुल्तान(1983) जैसी कई हिट-सुपरहिट फ़िल्मो में हेमा ने काम किया, सत्तर-अस्सी के दशक में तो हेमा मालनी की हर साल में पाँच-छह फ़िल्मे रिलीज़ हुआ करती थी हेमा जब अपने कॅरियर के शिखर पर थी तब साल 1981 और 1982 में उनकी सबसे ज़्यादा नौ फ़िल्में रिलीज़ हुई थी। 

धर्मेंद्र से प्यार 
धर्मेन्द्र के साथ हेमा की पहली फिल्म 'तुम हसीन मैं जवां' साल 1970 में आई थी इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और दस साल बाद साल 1980 में शादी कर ली। उस समय धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे पर वो हेमा से इतना प्यार करते थे कि हेमा से शादी के लिए धर्मेंद्र ने अपना नाम और धर्म भी बदल लिया था बता दें हेमा धर्मेंद्र से तेरह साल छोटी हैं पर दोनों का प्यार इतना ज़्यादा मज़बूत था की कोई भी रूकावट उन्हें दूर नहीं कर सकी, शादी के पहले धर्मेंद्र के पहली पत्नी से दो बच्चे थे, जिनमें से दो बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और बॉबी देओल हैं। और दूसरीशादी के बाद धर्मेंद्र के हेमा से भी दो बच्चे हैं, बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल और अहाना देओल। 

चुनावी यात्रा 
अभी फ़िलहाल वर्तमान में हेमा मालिनी मथुरा (उत्तर प्रदेश) से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा की सांसद हैं। उन्होंने साल 1999 में पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार विनोद खन्ना के लिए प्रचार किया, इसके बाद फरवरी 2004 में, हेमा ने आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गईं। साल 2003 से लेकर 2009 तक, उन्होंने राज्यसभा में एक सांसद के रूप में कार्य किया। मार्च 2010 में उन्हें भाजपा का महासचिव बनाया गया और साल 2014 में लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत गई। हेमा तब लोकसभा के लिए भी चुनी गई।
 

Exit mobile version