Hacked : मुझे कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक लेना चाहिए : मोहित मल्होत्रा

नई दिल्ली : आयुषी जैन : टीवी एक्टर मोहित मल्होत्रा जल्द ही फिल्म 'हैक्ड' में हिना खान के साथ नज़र आने वाले हैं। उनका कहना है हिना खान बहुत ही प्यारी हैं। हमने सेट पर खूब मस्ती की। हम उनकी हेल्दी फूड हैबिट्स पर लंबे समय तक चैट करते थे। मैं पूरे दिन उनके साथ हेल्दी स्नैक्स को खाता था। मोहित की मानें तो फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने के बाद से ही वे इसके बारे में सोचने से खुद को रोक ही नहीं पाए।
मोहित ने हाल ही में बातचीत के दौरान बताया कि मैंने कृष्णा भट्ट के साथ अपना वेब शो 'माया 3' पूरा किया था। सभी बहुत खुश थे कि इतना अच्छा प्रोडक्ट हुआ। एक दिन मुझे विक्रम सर का फोन आया कि क्या मैं इस फिल्म को करना चाहूंगा। मैंने तुरंत हां कह दिया क्योंकि मैं सर के काम का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं और उनके साथ काम करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहता था। इसके अलावा जब मैंने फ़िल्म की स्क्रिप्ट को सुनी तो मैं फ़िल्म के बारे में सोचना बंद ही नहीं कर पा रहा था क्योंकि फ़िल्म इतनी एंगेजिंग थी। मुझे पता था कि यह मेरी पहली फिल्म के लिए एकदम सही होगी।
हम आपको बता दें, फिल्म में मोहित की भूमिका नायक रोहन की है जो फिल्म में एक संगीतकार है जो हैक की गई चीजों को अनहैक करने में मदद करता है। यह मोहित की पहली फिल्म है और फिल्म की शूटिंग मुंबई में हुई है। फिल्म में रोहित का कोई बोल्ड सीन नहीं है।
मोहित का कहना है कि, मुझे लगता है कि अब समय बदल रहा है। टीवी अभिनेताओं को अब स्वीकार किया जा रहा है। टीवी अभिनेताओं को लोग जानते हैं।उनकी अपनी एक फैन फॉलोइंग होती है। जिसका फ़िल्म को भी फायदा पहुंचता है। फ़िल्म की मार्केटिंग आसान हो जाती है। बॉलीवुड को भी इस बात का एहसास हो रहा है।
जब रोहित से पुछा गया कि उनकी सोशल मीडिया हैबिट्स क्या हैं?
सोशल मीडिया की आदतों में इंस्टाग्राम चेक करने की है। जब भी मुझे मेरी शूटिंग से ब्रेक मिलता है मैं अपने आप इंस्टाग्राम पर चला जाता हूं। यह मेरी आदत बन चुका है। मुझे लगता है कि मुझे कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक लेना चाहिए।