ज्ञानवापी सर्वे : 52 लोग की एक टीम गई अंदर, 12 बजे तक चलेगा सर्वे, 1500 से ज़्यादा जवानों की नज़रे चप्पे चप्पे पर
वाराणसी के ज्ञानवापी में सर्वे-वीडियोग्राफी शुरू हो गया है। कोर्ट ने सर्वे कराने की जिम्मेदारी एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्र को सौंपी है। उनके साथ स्पेशल कमिश्नर और असिस्टेंट कमिश्नर भी हैं।
बताया जा रहा है कि एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्र, उनके सहयोगी और वादी-प्रतिवादी पक्ष के 52 लोग परिसर के अंदर पहुंचे हैं। तहखाने तक जाकर टीम सर्वे करेगी। सर्वे दोपहर 12 बजे तक चलेगा।
जानें ज्ञानवापी सर्वे से जुडी कुछ और खास बातें
- सर्वे पूरा कराने की जिम्मेदारी DM, पुलिस कमिश्नर की व्यक्तिगत तौर पर होगी।
- जिला प्रशासन कोई भी बहाना बनाकर सर्वे की कार्रवाई को टालने का प्रयास नहीं करेंगे।
- सर्वे के दौरान वादी, प्रतिवादी, एडवोकेट, एडवोकेट कमिश्नर, उनके सहायक और सिर्फ सर्वे से संबंधित लोग ही होंगे।
- ज्ञानवापी के अंदर सर्वे के लिए 52 लोगों की टीम गई है, सभी के मोबाइल बाहर ही जमा करा लिए गए हैं।
- कमिश्नर कहीं भी फोटोग्राफी के लिए स्वतंत्र होंगे। चप्पे-चप्पे की वीडियोग्राफी की जाएगी।
- जिला प्रशासन ताले को खुलवाकर या ताले को तुड़वाकर भी सर्वे कराएगा। डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी मॉनिटरिंग करें।
- पूरे परिसर की वीडियोग्राफी के लिए विशेष कैमरा और लाइट की व्यवस्था की गई है।
वहीं, सर्वे से पहले प्रशासन ने ज्ञानवापी परिसर के चारों तरफ 500 मीटर तक पब्लिक की एंट्री बंद करा दी है। करीब एक किमी. के दायरे में 1500 से ज्यादा पुलिस और पीएसी के जवान सुरक्षा में लगे हैं। जिनकी नज़र चप्पे चप्पे पर है।
इधर, शुक्रवार को सर्वे को लेकर वाराणसी डीएम कौशलराज शर्मा ने हिंदू और मुस्लिम, दोनों पक्षों के साथ बैठक की थी। उन्होंने सर्वे के दौरान दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। मुस्लिम पक्ष अंजुमन-ए-इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने कहा है कि जब तक सुप्रीम कोर्ट से कोई फैसला नहीं आ जाता है, वह सर्वे में सहयोग करेंगे।