
ग्वालियर / गरिमा श्रीवास्तव :- आज से ज्योरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का दो दिवसीय ग्वालियर(Gwalior) दौरा शुरू हो गया है। सिंधिया सर्वप्रथम ग्वालियर जाकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगे। ख़ास चर्चा हेतु बैठक रखी जाएगी। जहाँ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
साथ ही साथ सिंधिया शुक्रवार को ग्वालियर में ” शुद्ध के लिए युद्ध “ रैली में भी शामिल होंगे। इस रैली के माध्यम से वह जनता को अपने विचारों द्वारा कल सम्बोधित करेंगे।
आपको बता दें आज की खास मुलाक़ात महल में आयोजित की गई है। मुलाक़ात के बाद क्रिकेट प्रीमियर लीग का शुभारम्भ भी करेंगे।
कल रात्रि विश्राम के बाद शिवपुरी (Shivpuri) के लिए रवाना होंगे। उनके ख़ास चर्चा को लेकर ग्वालियर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहार दौड़ आयी है।
ग्वालियर के बाद शिवपुरी में भी ख़ास चर्चा का आयोजन किया गया है। शिवपुरी पहुँच ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात के साथ साथ जनता को भी सम्बोधित करेंगे।