Pic Source : Internet
Bhopal Desk ,Gautam Kumar
एक तरफ समस्त देशवासियों से अनुरोध किया जा रहा है कि लॉक डाउन के नियमों का पालन करें तो वहीं दूसरी तरफ सरकार के अपने विभाग ही लॉक डाउन के नियमों की धज़्ज़िया उड़ा रहे हैं।
लॉक डाउन में भी आरटीओ कार्यालय में कर्मचारी और दलाल मौजूद हैै जबकि पुलिस प्रशासन और नगर नीगम विवाह जैसे अति आवश्यक सेवाओ को लॉक डाउन कर रहे हैं। लेकिन ग्वालियर के सिरोंल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में दलाल और अन्य कर्मचारी लॉक डाउन की धज़्ज़िया उड़ा रहे हैं। शायद बाबू ने तय किया है की गुपचुप तरीके से कार्यालय पहुंचकर रजिस्ट्रेशन फाइलें निपटाइ जाऐ। जबकि अभी कार्यालय में काम पर रोक लगाई गई है।लगभग दोपहर 1:00 बजे आरटीओ में पदस्थ बाबू और एक दर्जन दलाल RTO कार्यालय पर पहुंचे। स्मार्ट चिप्स कंपनी के प्रभारी ने सर्वर चालू कर टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन चालू कर दिया हैै। इस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में पदस्थ अफसरों और कर्मचारियों को स्मार्ट कार्ड दिया गया है ।आईडी पासवर्ड डालकर लॉगइन करते हैं साथ ही उन्हें अपना थंब इस्तेमाल करते हुुुए भी पाया गया है। जोकि सरासर गलत है।
सोमवार को रजिस्ट्रेशन शाखा में पदस्थ यूडीसी किशोर कुमार भोट ने अपने अपने थम इंप्रेशन से कंप्यूटर लॉगइन किया और दलाल बैठकर फाइलें निपटा रहे थे। जबकि राज्य और केंद्र सरकारों ने बायोमेट्रिक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।
परिवहन विभाग में अधिकारी जांच का बहाना बना रहे हैं लेकिन परिवहन कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी गतिविधियां कैद हुई और आरटीओ ऑफिस का रिटायर्ड पूर्व बाबू विष्णु अस्थाना और स्मार्ट चिप का चपरासी भागीरथ समेत कई स्मार्ट चिप के प्राइवेट आदमी आज भी कामकाज में लगे हैं।
(खबर मीडिया सर्किट से ली गई है)