ग्वालियर में 50 नव नियुक्त डॉक्टरों ने कोरोना से डर कर दिया इस्तीफा

ग्वालियर/ गरिमा श्रीवास्तव :- गजरा राजा मेडिकल कॉलेज से हाल ही में डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करने वाले 88 डॉक्टरों में से 50 ने इस्तीफा दे दिया। इनको Corona से निपटने के लिए नौकरी दी गयी थी.

 पर डॉक्टरों ने अब इस्तीफा दे दिया है. एक तरफ जहां पूरा देश डॉक्टरों पर निर्भर है, तो वहीं ग्वालियर के नवनियुक्त डॉक्टरों ने कोरोना की वजह से इस्तीफा दे दिया है. 8 अप्रैल को शिवराज सरकार ने प्रदेश में एस्मा लगा दिया था जिसकी वजह से 25-30 डॉक्टरों का इस्तीफा नामंजूर किया गया है. सभी डॉक्टरों ने 1 अप्रैल को जॉइनिंग लिया था.

 मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में आंकड़ा 400 पार पहुंच गया है. 

 वहीं अब मध्य प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी. 

Exit mobile version