ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली बैठक, राज्यपाल ने दिए जांच के आदेश, कांग्रेस में हड़कंप

गवालियर – कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। दरअसल प्रदेश में सरकार बनने के बाद  सिंधिया शहर के विकास को लेकर एक्शन मोड में आ गए उसके बाद उन्होंने कलेक्टर सहित सरकारी अफसरों की बैठक लेना शुरू कर दी। सिंधिया की इन बैठकों के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई हैं। इतना ही नहीं इस मामला की शिकायत राजभवन में भी की जा चुकी हैं, जिसके बाद राज्यपाल ने इस मामले को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं।

बता दे कि शिकायत हाईकोर्ट ग्वालियर के एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर ने प्रदेश के राज्यपाल से की थी। जिसमें कहा गया था कि सिंधिया किसी भी संवैधानिक पद पर नहीं हैं। बावजूद इसके वह ग्वालियर जिले के कलेक्टर, कमिश्नर, स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को बुलाकर अपने महल में बैठक ले रहे हैं, जो कि गलत है और अवैधानिक हैं। एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर की शिकायत के बाद राजभवन से सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव को नियमानुसार कार्यवाही के लिए चिट्टी लिखी हैं।

Exit mobile version