सभी खबरें

किस राजनीतिक पार्टी को गुटखा कंपनी ने दिया था 200 करोड़ का चंदा ?

Bhopal News :- गुटखा कंपनी पर छापेमारी में एजेंसियो को 1000 करोड़ रूपये से ज्यादा के टैक्स चोरी का पता चला था। अब इस मामले की जांच में आये दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं। ताज़ा मामला है 200 करोड़ के चंदे का। जांच में एक बात सामने आयी है कि गुटखा किंग कमलकांत चौरसिया और शिवकांत चौरसिया सहित दो और शेयर होल्डर्स ने चुनाव से पहले किसी राजनीतिक पार्टी को भारी भरकम चन्दा दिया था। अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि यह चंदा किस पार्टी को दिए गया था। एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो गुटखा कंपनी में चल रही अनिमितताएं इसलिए भी सामने नहीं आ पाती थीं क्यूंकि कोई भी अधिकारी वहां कदम रखता ही नहीं था। शुरूआती जांच में ही जब ऐसे नए नए खुलासे हो रहे हैं तो आने वाले समाय में बहुत सारे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अब जब आर्थिक अपराध साखा ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू की तो पाया गया कि कहीं न कहीं डिपार्टमेंट के लोग भी इसमें शामिल हो सकते हैं क्यूंकि इतनी बड़ी इकाई का वर्षों तक कोई जांच पड़ताल न होने संदेहास्पद होना लाज़मी है। 
 
राजनीतिक पार्टियों से थे अच्छे सम्बन्ध 
कारखाने के करता धर्ता कमलकांत चौरसिया के साथ – साथ मताधिकार धारक शेख मोहम्मद आरिफ ,और भोपाल के वैभव पांडेय ने राजनीतिक पार्टियों को चंदा देकर उनसे अच्छे सम्बन्ध स्थापित कर लिए थे। अगर गुटखा कंपनी किसी भी तरह के आर्थिक अपराध में संदेह के घेरे में आते भी थे तो ये राजनितिक पहुँच वाले लोग अपने सम्बन्धो के चलते बच जाते थे। राजनीति वाले लोग इनका मामला सेट करवाते थे और यह लोग किस भी तरह के प्रशासनिक कार्रवाई से बच जाते थे। इसी राजनीतिक संरक्षण के बल पर ये करोड़ों की टैक्स चोरी करते रहे और किसी को भनक तक नहीं लगी। 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button