गुना / गरिमा श्रीवास्तव :– माफियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खनिज विभाग गुना के मावन गांव में छापा मारने पहुँच गई। बता दें कि वहाँ पर रेलवे प्लेटफार्म तैयार करने की तैयारी की जा रही थी। हज़ारों क्यूबिक मीटर मोरम का खनन किया गया।
मावन गांव में खनिज विभाग ने दबिश दी थी। बता दें कि कैंट थाना मावन में बिना किसी विभाग के अनुमति के खनन किया जा रहा था।
खनिज विभाग खनन कर रहे लोगों से पूछताछ कर रही है कि आखिर किसके अनुमति से खनन किया जा रहा था। हांलाकि अभी तक किसी भी व्यक्ति ने कोई जवाब नहीं दिया है।
विभाग और पुलिस मामले की पूरी जानकारी में जुटी हुई है। सभी ट्रेक्टर ट्राली, डंपर और जेसीबी ज़ब्त कर लिए गए हैं। एक तरफ जहाँ प्रदेश सरकार माफिया खत्म करने की कोशिश में जुटी है वहीं दूसरी तरफ माफिया सरकार को चकमा देने की पुरजोर कोशिश में जुटे हुए हैं।
आए दिन अवैध खनन का मामलक सामने आ रहा है।