Guna Firing Case : CM शिवराज का बड़ा ऐलान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले, मैंने दिए सख्त कार्यवाही के निर्देश

गुना : मध्यप्रदेश के गुना में देर रात हुई पुलिस-शिकारियों के बीच भिड़ंत में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। अब इस मामलें में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा की गुना के पास अपराधियों की गोलीबारी में पुलिस के तीन जांबाज अफसर और कर्मचारी शहीद हुए हैं। अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं।

बड़ी दुखद और हृदय विदारक घटना है। जैसे ही घटना की जानकारी जानकारी मिली तभी से संपर्क में हूँ। पुलिस अधीक्षक और डीजीपी से लगातार बात कर रहा हूँ। मैंने सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं, ऐसी कार्यवाही जो बाकी अपराधियों के लिए नजीर बने। अपराधी कोई भी हो पुलिस से बचके कहीं नहीं जा सकेगा।

इससे पहले सीएम शिवराज ने इस मामलें में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि गुना की गोलीबारी में शहीद हुए पुलिस के तीनों अधिकारी/ कर्मचारियों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। अंतिम संस्कार में जिलों के प्रभारी मंत्री शामिल होंगे।

Exit mobile version