सभी खबरें
आज भी हक़ की लड़ाई लड़ रहे है अतिथि विद्वान, जनता कर्फ्यू के बीच जारी है धरना प्रदर्शन

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – आज देशभर में जनता कर्फ्यू का असर दिखाई दे रहा हैं। शहर की सभी दुकाने, मॉल यहां तक की सड़कें सुनी पड़ी हुई हैं। सुबह से ही लोग अपने अपने घरों में हैं। जनता कर्फ्यू का बखूबी पालन किया जा रहा हैं। लेकिन इन सबके बीच भोपाल के शाहजनी पार्क में अतिथि विद्वान धरना जारी हैं।
बता दे कि नियमितीकरण की मांग कर रहे प्रदेश भर के अतिथि विद्धवान पिछले करीब 107 दिनों से धरने पर बैठे है, और आज जनता कर्फ्यू के दिन भी पूरी एहतियात के साथ धरना जारी हैं।
खास बात यह है कि अपने हक की लड़ाई लड़ रहे अतिथि विद्वान पूरी एहतियात के साथ धरने पर बैठे हैं। चेहरे पर मास्क लगा हैं। दूरी बनाकर रखी गई हैं।