भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पूर्व की कमलनाथ सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। इसके लिए सरकार ने मंत्रियों की एक समिति-ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स बना दी हैं। ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स में तीन मंत्रियों को शामिल किया गया हैं। जिसमें प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और कृषि मंत्री कमल पटेल इसके सदस्य हैं।
कमलनाथ सरकार के कामकाज होगी की जांच
शिवराज सरकार ने पूर्व की कमलनाथ सरकार के कामकाज की जांच का ऐलान कर दिया हैं। सरकार आखिरी के 6 महीनों के दौरान हुए काम की जांच करेगी।समिति इस बात की भी जांच करेगी कि आखिरी छह महीनों में लिए गए फैसलों में कितना भ्रष्टाचार और गड़बड़ी हुई हैं।
बड़े पैमाने पर हुई है गड़बड़ियां
राज्य सरकार को अंदेशा है कि कांग्रेस सरकार में आखिरी समय में लिए गए फैसलों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुई हैं। कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए फैसले लिए गए। ये समिति इन सब फैसलों की जांच कर अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी, जिसके बाद सरकार इसपर अपना फैसला लेगी।
दर्ज की जाएगी FIR
गड़बड़ी वाले मामलों में तथ्य मिलने पर संबंधित के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। इसके अलावा जनविरोधी फैसलों की भी समीक्षा की जाएगी। जरूरत पड़ी तो सरकार पुरानी सरकार के फैसलों को रद्द या बदल भी सकती हैं।