गोविंद सिंह राजपूत ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
6 महीने का कार्यकाल हुआ समाप्त
भोपाल/ गरिमा श्रीवास्तव:-आज मध्य प्रदेश के दो मंत्रियों ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है. बता दें कि तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत का आज मंत्री पद का कार्यकाल समाप्त हो गया जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा है.
सिंधिया खेमे से भाजपा में शामिल हुए तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत बिना विधायक बने मंत्री थे. नियमानुसार कोई भी व्यक्ति बिना विधायक बने सिर्फ 6 महीने तक मंत्री रह सकता है.
21 अप्रैल को सभी मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी जिसके बाद आज इन दोनों मंत्रियों का कार्यकाल समाप्त हुआ तुलसीराम सिलावट ने अपना इस्तीफा कल ही मुख्यमंत्री को सौंप दिया था वहीं आज गोविंद सिंह राजपूत ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंपा है.
बता दे कि गोविंद सिंह राजपूत सुरखी विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं..