क्या MP में नियम सिर्फ जनता के लिए है? “जनप्रतिनिधि” उड़ाए गाइडलाइन्स की धज्जियां, जनता करे आदेशों का पालन, आखिर क्यों?
सागर/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर चरम पर पहुंचता जा रहा है. सरकार जनता से आग्रह कर रही है कि सभी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें और मास्क लगाएं इसके साथ ही मास्क न लगाने वालों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है.
पर सागर जिले में भाजपा के कार्यक्रम के दौरान नियमों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई गई.
सरकार के नियम जनता के लिए कुछ जनप्रतिनिधि के लिए कुछ :-
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जबलपुर और इंदौर में 21 मार्च दिन रविवार को टोटल लॉकडाउन रहा है इसके साथ ही आगामी आदेश तक हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा.पर सागर में कार्यक्रम के दौरान राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और मंत्री उमा भारती के चेहरे पर ना मास्क था ना ही इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग..
नियमों की धज्जियाँ उड़ती साफ नजर आई.
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन को छोड़ सभी उपाए करने होंगे: सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां प्रभावित न हों और जनता को परेशानी न हो, इसके मद्देनजर हमें कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन छोड़कर अन्य सभी उपाय करने होंगे। जनता को जागरूक करना होगा कि सभी मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग रखें, साथ ही सभी आवश्यक सावधानियां बरतें। इसके लिए जन-प्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि सभी का सक्रिय सहयोग लेना होगा..