MP: युवाओं की फौज तैयार कर अब नक्सलियों से निपटेगी सरकार, सेना की तरह दी जाएगी ट्रेनिंग
- नक्सल प्रभावित इलाकों में तैयार की जाएंगी लोकल यूथ आर्म्ड कंपनी
- युवाओं को सेना की तरह ही दी जाएगी ट्रेनिंग
भोपाल/निशा चौकसे:- मध्यप्रदेश में नई रणनीति बनाई गई, जिसमे प्रदेश नक्सलवाद से निपटेगा. आज नई दिल्ली में हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गयी. इस रणनीति के तहत नक्सल प्रभावित इलाकों में स्थानीय युवाओं को साथ लेकर लोकल यूथ आर्म्ड कंपनी तैयार की जाएंगी. बता दें कि मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगा महाकौशल का कुछ इलाका नक्सल प्रभावित है. हालांकि यहां नक्सली गतिविधियां छत्तीसगढ़ के मुकाबले बेहद कम है. लेकिन सरकार सतर्क है कि कहीं नक्सली पैर न पसार लें. इसलिए समय समय पर सरकार नये सिरे से रणनीति बनाती रहती है.
प्रदेश में बढ़ रहा है नक्सलवाद
आज दिल्ली में नक्सल प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई. इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में नक्सल समस्या को लेकर जानकारी साझा की थी. उन्होंने बताया कि एमपी में नक्सलियों का नेटवर्क कमजोर करने के लिए उनकी आर्थिक रीढ़ तोड़ी जा रही है. पिछले करीब 3 साल में यहां वहां से उन तक पहुंचने वाली करीब ढाई करोड़ रुपये रोक गए. जानकारी के अनुसार बालाघाट, डिंडोरी और मंडला में लोकल यूथ आर्म्ड कंपनी तैयार करने के लिए युवाओं की भर्ती की जाएगी. जहां युवाओं को सेना की तरह ही ट्रेनिंग दी जाएगी. एक बार ट्रेंड होने के बाद यह नक्सल गतिविधियों को रोकने और उनके संचार नेटवर्क को खत्म करने के लिए काम करेंगे.