शराब बेचकर खाली "ख़ज़ाना" भरना चाहती है सरकार! लग चुका है 118.69 करोड़ का झटका

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में शराब (Liquor) को लेकर बवाल मचा हुआ हैं। बीते 40 दिनों से देश समेत प्रदेशभर में लॉक डाउन (Lock down) लागू है, यहीं कारण है कि शराब दुकानें बंद हैं। शराब दुकानें बंद होने से सरकार को करोड़ो का नुकसान हो रहा हैं। दरअसल, पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diseal) के बाद शराब सरकार (Government) के लिए दूसरा बड़ा आय का जरिया हैं। लेकिन लॉक डाउन (Lockdown) के चलते शराब दुकानें सरकार के लिए नुकसान का सौदा बन गई हैं।

जानिए सरकार को कितना हुआ नुकसान

इसी बढ़ते नुकसान को देखते हुए सरकार चाहती है कि अब शराब की दुकानों को खोला जाए। यदि आगे शराब की दुकानें नहीं खुली तो इस घाटे में और इज़ाफ़ा हो सकता हैं। ऐसे में सरकर की कोशिश है कि अब जल्द से शराब की दुकानें खोली जाए, ताकि इस घाटे से बचा जा सके। यदि ऐसा नही हुआ तो इस घाटे से उभर पाना फिलहाल सरकार के लिए आसान नहीं होगा।

 

 

 

Exit mobile version