पुनः काम शुरू करने के लिए शासन से मिल रही है मदद

खरगोन/लोकेश कोचले : मप्र शासन द्वारा 16 सितंबर से गरीब कल्याण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसके अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को शासन द्वारा निर्धारित आर्थिक सहायता और योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसी गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत गुरूवार को नपा टाउन हाल में ग्रामीण पथ विक्रेता (स्ट्रीट वेंडर) के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से संबोधित करते हुए प्रदेशभर में आयोजित हुए कार्यक्रमों के माध्यम से हितग्राहियों से सीधा संवाद किया। टाउन हाल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांकेतिक तौर पर स्ट्रीट वेंडर हितग्राहियों को मुख्य अतिथि व जनप्रतिनिधियों के हाथों प्रमाण पत्र व राशि वितरित की गई। पूरे जिले के 400 हितग्राहियों को 40 लाख रूपए के ऋण वितरित कर उनके काम को पुनः प्रारंभ करने में आर्थिक सहायता दी।

इन्होंने कार्यक्रम को किया संबोधित

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक रवि जोषी ने कहा कि जरूरतमंद लोगों ने घर पर रहकर कोरोना की लड़ाई लड़ी। अब उनके सारे कामकाज और जो कमाई हुई बचत राशि थीं, वो खत्म हो जाने के बाद सरकार उन्हें पुनः उभारने का काम कर रही है। इस अवसर पर पूर्व विधायक बाबुलाल महाजन ने कहा कि शुरूआत कहीं से भी हो सकती है, बस हौसले व दृढ़ निष्चय की जरूरत होती है। सरकार बिना ब्याज के 10 हजार रूपए प्रदाय कर छूटे काम को फिर से स्थापित कर प्रारंभ करने का काम कर रही है। आज 10 हजार रूपए से शुरूआत कर आगे भी बैंक द्वारा ऋण प्रदाय किया जा सकता है। कार्यक्रम मेंएनआरएलएम की परियोजना अधिकारी सीमा निगवाल ने स्वागत संबोधन दिया। वहीं आभार जनपद समन्वयक धर्मेंद्र दुबे ने व्यक्त किया।

इन्हें सांकेतिक रूप से वितरित किए प्रमाण पत्र व राशि

ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर के तौर पर फिर से कार्य प्रारंभ करने वाले नागरिकों को 10-10 हजार रूपए की आर्थिक राशि शासन द्वारा स्वीकृत की गई है। यह राशि बिना ब्याज के प्रदाय हो रही है। टाउन हाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जोषी, सांसद प्रतिनिधि परसराम चौहान, पूर्व कृषि राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार, पूर्व विधायक महाजन, जिला पंचायत सीईओ गौरव बेनल, पूर्व नपा अध्यक्ष विपिन गौर, खरगोन जनपद पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने मंच से सांकेतिक तौर पर 15 हितग्राहियों को राशि स्वीकृति के प्रमाण पत्र वितरित किए। इनमें शारदा सेन, शीला वर्मा, रेखा सांवले, राहुल वर्मा, सुकई वर्मा, उमा वर्मा, सावन दवाने, सलमा खान, फरीदा खान, पिंकी ओर राधाबाई को 10-10 हजार रूपए के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में लीड बैंक मैनेजर संदीप मुरूड़कर, जनपद पंचायत सीईओ राजेंद्र शर्मा, उपस्थित रहे।

Exit mobile version