फिरोजाबाद में सरकार की पैनी नज़र, ड्रोन कैमरे से छतों पर देखे गए ईंट पत्थर, नोटिस हुई जारी
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ पूर्वी राज्यों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई ज़िलें हिंसा की चपेट में आ चुके है,और इसका असर पूरे देश में भी देखने को मिला है।जिसके बाद सरकार ने देश के उन जगहों पर अपनी नज़र रखना शुरु कर दिया जहां पर हिंसा होने की संभावनाएं ज्यादा है इसी कड़ी में फिरोजाबाद में शुक्रवार को हुए बबाल के बाद अब स्थिति सामान्य होने लगी है. सुरक्षा के मद्देमजर ड्रोन कैमरे से दंगा प्रभावित इलाकों पर नजर रखी जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की मानें तो शहर की 57 ऐसी छतों को चुना गया है जिनकी ऊपर ईट, गिट्टी, और अन्य आपत्ति जनक सामग्री रखी है. इन लोगों को नोटिस जारी गया है.
फ़िरोज़ाबाद एसएसपी सचिंद्र पटेल का कहना है कि ड्रोन कैमरे की मदद से सभी की छतों को देखा गया है. जिन छतों पर ईंट पत्थर है या घर बनाने का सामान रखा है उन्हें नोटिस दिया गया है कि वह यह सब छत से हटा दें. उनका कहना है कि फिलहाल फिरोजाबाद में स्थित बिल्कुल सामान्य है, कोई डर की बात नहीं है. जो भी उपद्रवी हैं उनको किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.बता दें कि अभी तक बवालियों पर 35 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. जिसमें 14 लोग जेल जा चुके हैं फिलहाल सौ के करीब लोगों के फोटो जारी कर दिए गए हैं, इनकी पहचान कर इनके खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की जाएगी. वही पुलिस ने लोगों से भी आग्रह किया है कि वह पहचान कर पुलिस कंट्रोल रुम को उनके नाम बताएं, बताने वाले कि पहचान गुप्त रखी जाएगी.