गोसलपुर में संपन्न हुआ रक्तदान शिविर 21 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह

सिहोरा। सरस्वती शिशु मंदिर गोसलपुर के सभागार में गुरुवार को समाजसेवीअर्पित चौबे हेमचंद असाटी श्वेतांक पालीवाल के संयोजन मे एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी जबलपुर के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार के निर्देशन पर गोसलपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में नगर तथा आसपास के नव युवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया रक्तदान को लेकर युवाओं के मन मे अच्छा उत्साह देखने को मिला कोरोना संक्रमण काल के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया .
कार्यक्रम में उपस्थित जिला रेडक्रास सोसायटी जबलपुर के उपाध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र जामदार ने कहा की रक्त नालियों में बहाने के बजाय नाड़ियों में बहाने से ही मानवता के नए आयाम स्थापित हो सकेंगे उन्होंने कहा की रक्त की एक बूंद से मरणासन्न व्यक्ति के प्राण बचाए जा सकते है दुनिया की हर वस्तु का निर्माण फैक्ट्रियों में किया जा सकता है लेकिन रक्त का निर्माण जीवित व्यक्ति के शरीर में ही हो सकता है.
डॉक्टर जामदार ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दीपक गायकवाड भारतीय स्टेट बैंक शाखा गोसलपुर के प्रबंधक गुरमीतसिंह बेदी प्रभारी अमित पांडे नितेश पांडे जितेंद्र उपाध्याय ओम दुबे  विक्टोरिया से ब्लड बैंक संग्रहण टीम के डॉक्टर अमिता जैन अभितोष भल्ला मुकेश मिश्रा राहुल सोनी एवं ग्राम के दीपक प्रीतवानी किशन दुबे आकाश बैरागी कुलदीप अवस्थी अभिषेक सिंह ठाकुर यश अग्रवाल रघुनंदन सेन प्रिंस पांडे वीरेंद्र यादव राज पटेल कुशल पांडेय संतोष वर्मन आयुष जैन आनंद सराफ तान्या जैन शुभ्रांश नायक इन सभी की कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version