अच्छे दिन खत्म हुए, अब नए राजनीतिक युग ने दी दस्तक: अखिलेश यादव

अच्छे दिन खत्म हुए,अब नए राजनीतिक युग ने दी दस्तक: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बधाई दी है. अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी की नव निर्वाचित सरकार एवं नव निर्वाचित मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को हार्दिक बधाई.' साथ ही अखिलेश यादव का मानना है कि सेक्युलरिज़्म और सोशलिज्म का ये नया महाराष्ट्रीय गठजोड़, आने वाले नए राष्ट्रीय राजनीतिक युग की दस्तक है. उन्होंने आगे लिखा कि बीजेपी के अच्छे दिन पूरे हुए

 

महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी की नव निर्वाचित सरकार एवं नव निर्वाचित मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी को हार्दिक बधाई व शुभेच्छा!

‘सेक्युलरिज़्म’ और ‘सोशलिज़्म’ का ये नया महाराष्ट्रीय गठजोड़, आनेवाले नये राष्ट्रीय राजनीतिक युग की दस्तक है.

भाजपा के (अच्छे) दिन पूरे हुए.

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) 28 November 2019

 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में गुरुवार को उद्धव ठाकरे ने शपथ ली. मुंबई के शिवाजी पार्क में हुए शपथ ग्रहण समारोह में उनके साथ शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान कार्यक्रम में शरद पवार सहित कई अन्य दलों के नेता भी मौजूद रहे. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी कार्यक्रम में थे लेकिन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे.

 

 

 

 

Exit mobile version