गौतम गंभीर कैसे बने 6 साल की पाकिस्तानी बच्ची के लिए बजरंगी भाईजान ?पढ़िए पूरी ख़बर 

गौतम गंभीर कैसे बने 6 साल की पाकिस्तानी बच्ची के लिए बजरंगी भाईजान ?पढ़िए पूरी ख़बर 

नई दिल्ली :भारतीय पूर्व क्रिकेटर और हाल ही में दिल्ली से BJP सांसद बने गौतम गंभीर अक्सर अपने बयानों और समाज सेवा के लिए सुर्खियों में रहते हैं अब ऐसा एक बार फिर हुआ है कि  गौतम गंभीर फिर सुर्खियों में आ गए हैं लेकिन इसकी वजह एक अलग ही कहानी बन गई है जी हां बिल्कुल फिल्मी कहानी की तरह बजरंगी भाईजान की तरह इस बार गौतम गंभीर काफी चर्चित में है
 जब ऐसा है समय जहां भारत -पाकिस्तान के बीच रिश्ते सबसे निचले स्तर पर बताए जा रहे हैं और ऐसे समय गौतम गंभीर ने शनिवार को दिखाया कि क्यों वह मैदान के बाहर जो शॉट लगाते हैं वह एकदम जुदा होता है दरअसल हाल ही में एक 6 साल की पाकिस्तानी बच्ची के लिए गौतम गंभीर बन गए बजरंगी भाईजान गौतम गंभीर ने 6 साल की बच्ची जिसका नाम ओमैमा अली बताया जा रहा है इस बच्ची के लिए गंभीर ने वीजा दिलाने में मदद की जिसको हार्ट सर्जरी की दरकार थी गंभीर ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए यह सुनिश्चित किया और ओमैमा अली को भारत आने के लिए वीजा मिल जाए | 

ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा
 गौतम गंभीर ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा “उस पार से एक नन्हे दिल ने दस्तक दी है, इस बार दिल ने सब सरहदें मिटा दी उन नन्हे कदमों के साथ बहती हुई मीठी हवा भी आई है ,कभी-कभी ऐसा भी लगता है जैसे बेटी घर आई है”

 

उस पार से एक नन्हे दिल ने दस्तक दी,
इस पार दिल ने सब सरहदें मिटा दी।

उन नन्हे कदमों के साथ बहती हुई मीठी हवा भी आई है,
कभी-कभी ऐसा भी लगता है जैसे बेटी घर आई है।

Thank u @DrSJaishankar 4 granting visa to Pakistani girl& her parents for her heart surgery @narendramodi @AmitShah pic.twitter.com/zuquO2hnMv

— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 19, 2019

 

Exit mobile version