सभी खबरें

एमपी के जबलपुर में फर्जी पत्रकारों कि गैंग एक और प्रकरण: होटल को बदनाम करने कि धमकी देकर 5 लाख की मांग किए। 

जबलपुर:-  मध्यप्रदेश के जबलपुर में फर्जी पत्रकारों की गैंग के सदस्यों की संख्या कुकरमुत्तों की जैसी बढ़ रही है तिलवारा पुलिस ने फर्जी पत्रकारों की गैंग ने चार फर्जी पत्रकारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है जिन्होने तिलवारा स्थित होटल को बदनाम करने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपए की मांग की यहां तक कि मैनेजर के साथ मारपीट करते हुए जमकर हंगामा भी किया पुलिस ने मामले में दो ब्लैकमेलरों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दो की सरगर्मी से तलाश की जा रही है जबलपुर में अभी तक पुलिस ने फर्जी पत्रकारों की ब्लैकमेलर गैंग पर 8 प्रकरण दर्ज किए है जिसमें 21 को आरोपी बनाया गया है और  11 को पुलिस को गिरफ्तार कर लिया गया है

पुलिस अधिकारियों के अनुसार तिलवारा स्थित एक नामी होटल में फर्जी पत्रकार गैंग के  सदस्य मिंटू चौबे,संदीप तिवारी,कपिल दुबे व तुलसीदास अवस्थी ने शादी की बुकिंग कराई जिसका 16 लाख रुपए का बिल बना 8 लाख रुपए दे दिए गए शेष राशि 8 लाख 37 हजार 541 रुपए में 3  लाख 37 हजार रुपए का चैक दे दिया होटल के मैनेजर ने बैंक में चेक लगाया तो बाउंस हो गया चैक बाउंस होने पर मैनेजर गौतम ने फोन किया तो ब्लैकमेलर गैंग के सदस्य आक्रोशित हो गए विवाह के तीसर दिन संदीप तिवारी व कपिल दुबे होटल रॉयल आर्बिट पहुंच गए जहां पर पत्रकार होने की धमकी देते हुए वीडियो वायरल कर होटल को बदनाम करने की धमकी देने लगे यहां तक कि बकाया रकम देने से मना करते हुए पांच लाख रुपए की मांग करने लगे कर्मचारियों ने फर्जी पत्रकारों की गैंग को रोकने की कोशिश की तो उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई, जिसकी पूरी रिकार्डिंग होटल में लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button