सभी खबरें

MP महिला के पास एंड्रॉयड मोबाइल तक नहीं, लेकिन उसके नंबर से हो रही WhatsApp पर ठगी

इंदौर:- इंदौर में ठगी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है| जहां एक महिला एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल तक नहीं करती,लेकिन इसके बावजूद उसके वॉट्सएप से कई लोगों के साथ ठगी हो गई| महिला को इस बात का पता तब चला जब उससे बाहर की पुलिस ने सम्पर्क किया| 
दरहसल, रावजी बाजार थाना इलाके में रहने वाली महिला वर्षा वर्मा के उस वक्त होश उड़ गए जब उससे फोन पर अलग-अलग लोगों ने सम्पर्क किया और अपने पैसों की मांग की. इसके बाद महिला के फोन पर ही बाहरी प्रदेश के पुलिस अधिकारी भी जांच के लिए संपर्क करने लगे| ठगी का यह मामला WhatsApp हैकिंग से जुड़ा है|  मुंबई में बैठे ठग ने महिला के नंबर पर WhatsApp का उपयोग कर लिया| जबकि, महिला के पास एंड्रॉयड मोबाइल ही नहीं है| वह सिर्फ कीपैड का पुराना मोबाइल चलाती है| 
इस मामले को लेकर वर्षा के पति शशिकांत ने कहा कि उसकी पत्नी ने कभी किसी से नंबर भी शेयर नहीं किया| उसे इस विषय में कोई जानकारी ही नहीं थी|  जाने कैसे महाराष्ट्र में बैठे ठग ने ठगी को अंजाम दिया| हम यही चाहते हैं कि पुलिस जल्द मामले का खुलासा करे| 
शशिकांत ने बताया कि आरोपियों ने  न जाने कैसे पत्नी वर्षा के मोबाइल पर WhatsApp इंस्टॉल किया और लोगों को लोन दिलाने के नाम पर इसका इस्तेमाल किया. बताय जाता है कि कुछ लोगों ने लोन लेने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस तक जमा कर दी| प्रोसेसिंग फीस लेने के बाद हैकर और रकम वसूलता था, या फिर नंबर ब्लॉक कर देता था| 
वर्षा के पति शशिकांत ने जब WhatsApp पर ही संदेश भेजा तो हैकर ने उसे भी लोन दिलाने का झांसा दिया| जब वर्षा के पति ने हकीकत बताई तो उसने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया| इसके बाद वर्षा के पति ने मोबाइल पर नए सिरे से WhatsApp को ओटीपी के सहारे इंस्टॉल किया| अब हैकर के पास वर्षा के मोबाइल नंबर का WhatsApp नहीं है|  लेकिन, पुलिस के लिए अब इसकी जांच करना चुनौती बना हुआ है| साइबर के भी जानकार मानते हैं कि ओटीपी के बिना WhatsApp इंस्टॉल करना सम्भव नहीं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button