गंधवानी में मंडल प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ
गंधवानी में मंडल प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ
गंधवानी से मनीष आमले रिपोर्ट:- गंधवानी निप्र-भारतीय जनता पार्टी मंडल गंधवानी में मंडल प्रशिक्षण वर्ग प्रारम्भ हुआ। जिसका शुभारंभ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप जी पाटोदिया के कर कमलों द्वारा हुआ । यह प्रशिक्षण वर्ग दो दिवसीय है इसमें प्रति दिन पाँच सत्र होंगे ।प्रशिक्षण वर्ग में पहला सत्र का विषय छः वर्षों में अंत्योदय प्रयत्न था जिसमे दिलीप पटोदीया ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुई योजना ओर गरीबो पिछड़े वर्ग के कल्याण कार्यो को वर्णन किया ।इस सत्र की अध्यक्षता मोहन आर्य मंडल अध्यक्ष ने की। दूसरे सत्र के वक्ता शिवपाल आर्य रहे । जिसकी अध्यक्षता लुणचंद गुप्ता ने की । तीसरे सत्र के वक्ता रीता उपमन्यु (महू) रही ,जिसकी अध्यक्षता कारण रावत ने की । चौथे सत्र के वक्ता किशोर शाह थे । जिसकी अध्यक्षता मंगल महाराज ने की । पांचवा सत्र के वक्ता मुकाम रावत थे किसकी अध्यक्षता भारत भाई कोसदना वाले ने की