सभी खबरें

गंधवानी : गश्त के दोरान एस आई व आरक्षक पर हुआ हमला, हुए घायल 

 गश्त के दोरान एस आई व आरक्षक पर हुआ हमला, हुए घायल 

गंधवानी मनीष अमले की रिपोर्ट : – –  रात्रि रोड़ पेट्रोलिंग के लिये निकले पुलिस वाहन को गन्धवानी से मात्र 9 किलोमीटर दुरी पर बलवारी ग्राम में मंदिर चौराहा के निकट रोड़ पर कुछ बदमाश दारू पीकर हल्ला मचा रहे थे पुलिस ने इन्हें उत्पात करने से मना किया तो बदमाशो ने बियर की बोटल से आरक्षक अशोक पर जानलेवा हमला बोल दिया साथी उपनिरीक्षक एम टी बेग के सिर में पत्थर से वार कर घायल कर दिया जिससे दोनों बेहोश हो गए बदमाशो ने उपनिरीक्षक की 9 एम एम पिस्टल व् आरक्षक अशोक की बंदूक 20 राउंड को लेकर फरार हो गये हमलावरों की संख्या 8 से 9 थी जिसमे से कुछ हमलावरों को उपनिरीक्षक नाम सहित पहचानते है हमले के वक्त आरोपियों के पास एक वेगेनार गाड़ी क्रमांक mp o9 wc 8275 एवं तीन मोटरसाइकल लेकर फरार हुए वेगेनार गाड़ी गन्धवानी की और लेकर भागे व मोटर सायकल टाण्डा रोड़ की तरफ लेकर गये घटना के तुरन्त बाद गन्धवानी थाने व् पुलिस कंट्रोल रूम धार को दी गई जैसे ही इस बात की जानकारी लगी सम्पूर्ण क्षेत्र में नाकेबंदी की गई नाकेबंदी को देखकर व् पुलिस के द्वारा पीछा करने पर अपराधियो ने वेगेनार गाड़ी को जंगल की तरफ मोड़ लिया जिससे उनकी गाड़ी फस गई व् कुछ अपराधियो को मौके से गिरफ्तार कर लिया है l 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button