बंडा : नगर में बंधन बैंक की शाखा का हुआ शुभारंभ

बंडा नगर में बंधन बैंक की शाखा का हुआ शुभारंभ
बंडा से अक्षय रजक की रिपोर्ट : – नगर में बंधन बैंक की नई शाखा का शुभारंभ किया गया बंधन बैंक के संस्थापक चंद्रशेखर घोष इनका मुख्य उद्देश है गरीबों लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान सक्षम बनाएं और सम्मान दिलाएं वर्तमान में बंधन बैंक की 4701 शाखा है 136 में से 34 केंद्रीय प्रदेश और प्रदेश में संचालित हैं बंधन बैंक में 2.08 करोड़ कस्टमर को सेवा प्रदान की जा रही हैं आज 5 महिलाओं को 25 हजार रुपे की लोन वितरण कि गई इस अवसर पर बैंक के शुभारंभ में मुख्य अतिथि पार्षद उमेश जैन एवं बंधन बैंक के डिविजनल मैनेजर दीपक राठौर, एरिया मैनेजर मिस्टर मुकेश केजवाल मैनेजर मिस्टर देवेंद्र विश्वकर्मा ने लोन वितरण करके शुभारंभ किया ।
डिविजनल मैनेजर दीपक राठौर