गाडरवारा : साईं खेड़ा पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से निकल रहे जले कटे नोट
गाडरवारा : साईं खेड़ा पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से निकल रहे जले कटे नोट
द लोकनीति डेस्क गाडरवारा से दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट
साईं खेड़ा पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से निकल रहे जले कटे नोट, जिससे उपभोक्ताओं को हो रही काफी परेशानी। रात्रि कालीन सुविधा के लिए बैंकों द्वारा उपभोक्ताओं की समस्या का निदान करने के लिए एटीएम की सुविधा दी जाती है। जैसा कि हम आपको बता दें की साईं खेड़ा नगर में जो एटीएम लगाए गए हैं, उनकी सेवाएं मात्र रात्रि 8:00 बजे तक सीमित की गई है। जबकि एटीएम सुविधाओं को 24 घंटा सुचारू रूप से संचालित किया जाता है। लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा है, जिससे रात्रि 8:00 बजे के बाद लोग पैसे निकालने के लिए एटीएम अगर जाते हैं तो एटीएम में ताला लगा रहता है जिससे उपभोक्ताओं को लेन देन की प्रक्रिया में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
वही विगत दिवस साईं खेड़ा नगर के एक शिक्षक द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे जब निकाले गए तो उनके एटीएम से पांच सौ का नोट जला निकला। जिसको लेकर वह मार्केट गए तो वह कहीं भी नहीं चला अगर ऐसे नोट एटीएम से निकलेंगे तो उपभोक्ताओं को उस नोट को लेकर अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है, वही पंजाब नेशनल की कार्यप्रणाली पर भी लोगों ने सवाल उठाए हैं कि पंजाब नेशनल बैंक के बैंक प्रबंधक द्वारा बैंक में आने वाले लोगों को सैनिटाइजर की व्यवस्था नही है न ही कोई मार्क्स लगाकर बैंक में जाता है। खुलेआम प्रशासन की धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है। साईंखेड़ा का पंजाब नेशनल बैंक शासन प्रशासन से मांग है कि साईं खेड़ा नगर के पंजाब नेशनल बैंक पर अपना ध्यान आकर्षण कर कार्रवाई की जाए, जिससे लोगों को हो रही असुविधाएं का निराकरण हो सके एवं पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी कर्मचारी गड़ पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए जिससे लोगों में संतोषजनक संदेश जा सके।