सभी खबरें
Breaking:- श्रीनगर के HMT इलाके में आतंकवादियों ने किया हमला, दो जवान शहीद

Breaking:- श्रीनगर के HMT इलाके में आतंकवादियों ने किया हमला, दो जवान शहीद
श्रीनगर :- श्रीनगर के HMT इलाके में आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए। आज वही दिन है जिस दिन मुंबई में बड़ा हमला किया गया था। और देश ने अपने वीर जांबांजो को खोया था।
एक बार फिर से देश ने अपने दो वीर सपूतों को खो दिया।
बता दें कि जम्मू कश्मीर में 28 नवम्बर से जिला विकास परिषद् के चुनाव होने थे।
पकिस्तान ने आज एक बार फिर से सीज़फायर का उल्लंघन किया है। LOC पर लगातार पकिस्तान फायरिंग कर रहा है। भारतीय सेना भी जवाबी कार्यवाही कर रही है।