जी- 23 नेता पार्टी आलाकमान को बना रहे है निशाना इससे पार्टी होती है कमजोर : वरिष्ठ कांग्रेस नेता
नई दिल्ली : पांच राज्यों में करारी हार के बाद कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है और जी-23 के नेता भी बड़े बदलाव पर अड़े हुए हैं। इस बीच जी-23 के नेताओं और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बीच बैठक की चर्चा हो रही है, हालांकि इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है।
इसी बीच वरिष्ठ कांग्रेस ( Congress) नेता वीरप्पा मोइली का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी सुधार चाहती हैं, जी- 23 नेता पार्टी आलाकमान को निशाना बना रहे हैं इससे पार्टी कमजोर होती है। उन्होंने पार्टी नेताओं से सब्र रखने और एकजुट बने रहने को कहा है।
वीरप्पा मोइली ने जी- 23 के नेताओं से कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) में मोदी युग के बाद बिखराव हो जाएगा, भाजपा और अन्य दल आते जाते रहेंगे लेकिन कांग्रेस हमेशा बनी रहेगी।
बता दे कि वीरप्पा मोइली का यह बयान गुलाम नबी आजाद के घर जी-23 नेताओं की मीटिंग के बाद आया है।