जिन्हे माना था दोस्त वो ही निकले हत्यारे, डैम में दिया धक्का
जिन्हे माना था दोस्त वो ही निकले हत्यारे, डैम में दिया धक्का।
भोपाल / मध्यप्रदेश : 17 महीने पहले कलियासोत डैम में डूबे व्यक्ति की मौत का मामला अब ज़ोर पकड़ रहा है। पुलिस के मुताबिक युवक के दोस्तों ने ही पानी में धक्का देकर मारा था। मामला 8 जुलाई 2018 का है, जब बी-सेक्टर, दामखेड़ा निवासी 27 वर्षीय नीतेश विश्वकर्मा की मृत्यु कलियासोत डैम में डूबकर हो गई थी। जो अपने तीन दोस्त रवि, बिट्टू और अर्पित के साथ वह पिकनिक मानाने गया था। कमला नगर पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया और पुष्टि की, के युवक की मृत्यु पानी में डूबने की वजह से हुई है। युवक की मौत को एक हादसा मानकर तत्कालीन थाना प्रभारी मदनमोहन मालवीय ने मर्ग फाइल जारी कर दी। इसके बाद एसपी ने भी इस मामले की जाँच की। पुलिस की जाँच से मृतक के पिता कामता प्रसाद विश्वकर्मा संतुष्ट नहीं थे। उनका कहना था के जब चारों दोस्त पिकनिक पर गए थे तब नितेश (मृतक) की बाकी दोस्तों से झड़प हो गई थी जिसके बाद उन तीनों ने उसे पानी में धकेल दिया।
जब केस फाइल बंद हुई तो पिता ने अदालत के दरवाज़े खट-खटाये।
जब केस फाइल बंद हुई तो मृतक के पिता कामता प्रसाद ने अदालत से मदद की गुहार लगाई। अदालत के निर्देश के बाद इस मामले में नीतेश के तीनों दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और नए सिरे से केस की जाँच भी शरू हो चुकी है, तीनों दोस्तों के खिलाफ हत्या, साक्ष्य छिपाने की कोशिश और आपराधिक षड़यंत्र के आरोपी में केस दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि मामले की जाँच चल रही है और तीनो आरोपियों को अभी गिरफ्तार नहीं किया है।