निहंगों ने किया अपराध कुबूल: निहंगों ने जज को बताया किस तरह लखबीर सिंह को मारा
निहंगों ने किया अपराध कुबूल: निहंगों ने जज को बताया किस तरह लखबीर सिंह को मारा
हरियाणा: हरियाणा के लखबीर सिंह के हत्या के मामले में निहंगों ने कुबूलनामा दिया है.
हत्या के मामले में शनिवार को सरेंडर करने वाले 3 निहंगों को रविवार को सोनीपत कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान निहंग नारायण सिंह ने जज को बताया कि उसने किस तरह लखबीर सिंह को मारा। नारायण सिंह ने जज किमी सिंगला से कहा, ‘मैंने तलवार से लखबीर की टांग काटी और सरबजीत ने हाथ का पंजा। भगवंत और गोविंदप्रीत ने दम तोड़ने के बाद लखबीर की बॉडी बैरिकेड पर लटकाने में मदद की।
बताते चलें कि शुक्रवार सुबह हुई लखबीर की हत्या मामले में अब तक 4 निहंग पुलिस के सामने सरेंडर कर चुके हैं। इनमें से नारायण सिंह, भगवंत सिंह और गोविंदप्रीत ने शनिवार को सरेंडर किया, जबकि सरबजीत सिंह शुक्रवार को ही सरेंडर कर चुका है।
जिस वक़्त निहंगो ने अपना अपराध कुबूल किया उस वक़्त जज ने दो पत्रकारों को भी सुनवाई की रिपोर्टिंग करने के लिए कोर्ट रूम के अंदर बुलाया।
कोर्ट में अपराध कुबूल करने के दौरान नारायण सिंह ने जज से कहा, ‘हत्या में जो-जो शामिल रहे, वह सरेंडर कर चुके हैं। लखबीर ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान और बेअदबी की। इस पर मैंने तलवार से उसकी टांग काट दी। सरबजीत ने उसकी बाजू काटी। वहीं पर मौजूद भगवंत सिंह और गोविंदप्रीत ने लखबीर को बेरिकेड पर लटकाने में मदद की।’ निहंग नारायण सिंह जिस समय जज को यह सब बता रहा था तब कोर्ट में भगवंत सिंह और गोविंदप्रीत चुपचाप खड़े रहे।
सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह की बेरहमी से हत्या के बाद निहंगों के तेवरों में कोई नरमी नहीं आई है। निहंगों ने दो टूक कहा है कि वे चार साथियों का आत्मसमर्पण करवा चुके हैं। अब और आत्मसमर्पण नहीं करवाएंगे। उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर अब भी पुलिस ने गिरफ्तार करने की कोशिश की तो वे उन साथियों को भी छुड़वा लेंगे, जो जेल में हैं।