सभी खबरें

गुंडों के विरुद्ध जारी अभियान में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें :आईजी

गुंडों के विरुद्ध जारी अभियान में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें :आईजी

इंदौर से मनीष आमले की रिपोर्ट – : आज इंदौर के आईजी विवेक शर्मा ने ज़ोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अनलॉक के पश्चात बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम को मद्देनजर रखते हुए गुंडों/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध जो मुहिम चलाई गई है उसको और अधिक प्रभावी बनायें।
 इसके लिए थाना स्तर पर गुंडों की सूची का पुलिस अधीक्षकगण स्वयं अवलोकन करें एवं स्थानीय सूत्रों से चर्चा कर यह सुनिश्चित करें की इस सूची में किसी सक्रीय गुंडे का नाम छूटने ना पाए। 
 कई गुंडे/आपराधिक तत्व ऐसे होते हैं जिनका पूर्व में तो आपराधिक रिकॉर्ड होता है परंतु वह वर्तमान में प्रत्यक्ष तौर पर अपराधों में सम्मिलित न होकर अपने गुर्गों से आपराधिक कार्यों को संपादन कराते हैं, ऐसे में पुलिस अधीक्षक  ऐसे अपराधियों द्वारा चलाए जा रहे अवैध व्यवसायों की गोपनीय जांच कराए एवं कोई अवैधानिक गतिविधि पाए जाने पर उनके विरुद्ध भादवि और लघु अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित करें, साथ ही नगर निगम/ जिला प्रशासन से संपर्क कर उनके अनाधिकृत कब्जे /निर्माण भी हटाने में सहयोग करे ताकि आम नागरिकों में सही संदेश जा सके।
 आईजी ने कहा कि एन.एस. ए , जिलाबदर की कार्यवाही करने से पहले पुलिस अधीक्षकगण अपराधियों के रिकार्ड का स्वयं परीक्षण करें एवं फरार अपराधियो पर इनाम घोषित करें। साथ ही आम लोगो के बीच पुलिस के प्रति विश्वास जागृत करें जिससे अधिक से अधिक आमजन  इस मुहिम से जुड़कर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध शिकायत करने सामने आ सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button