भोपाल:- मिट्टी धंसने से 4 बच्चों की हुई मौत 2 घायल, सरकार परिजनों को उपलब्ध कराएगी 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

भोपाल:- मिट्टी धंसने से 4 बच्चों की हुई मौत 2 घायल, सरकार परिजनों को उपलब्ध कराएगी 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

मध्य प्रदेश/ भोपाल: भोपाल के बरखेड़ी अब्दुल्ला गांव में मिट्टी धंसने से 4 बच्चों की मौत हो गई और दो बच्चे घायल हो गए। भोपाल के कलेक्टर ने बताया, “परिवार को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।” 

नाले की बाउंड्री वॉल गिरने से 4 बच्चों की मौत हुई है. ये बच्चे दिवाली पर पुताई और घर का आंगन लीपने के लिए मिट्टी लेने गए थे. उसी दौरान ये हादसा हो गया. बच्चों की उम्र 7 से 12 साल के बीच है. सूखी सेवनिया के पास ग्राम बरखेड़ी में ये हादसा हुआ. मिट्टी खोदने के दौरान नाले की बाउंड्री गिरने से 6 बच्चे मिट्टी में दब गए. इनमें से 4 की दम घुटने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. 

कमलनाथ ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है

 उन्होंने कहा कि भोपाल के सुखी सेवनिया में मिट्टी खदान में दबने से 4 बच्चों की मौत की बेहद दुखद व दर्दनाक ख़बर है।

मैं सरकार से माँग करता हूँ कि इस ह्रदय विदारक घटना में घायल बच्चों के इलाज की समुचित व्यवस्था हो, पीड़ित परिवारो की हरसंभव मदद हो, घटना के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।

Exit mobile version