18 को सिंधिया आएँगे भोपाल ,मंत्री जी ने कहा "डोज़ देने आ रहे हैं महाराज"
भोपाल /गरिमा श्रीवास्तव :- मध्यप्रदेश के राजा कांग्रेस कमेटी के पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योरादित्य सिंधिया सात महीने बाद भोपाल आ रहे हैं।
कांग्रेस और ज्योरादित्य सिंधिया के समर्थकों के दिलों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।
वैसे तो सिंधिया प्रदेश के दौरे पर रहते ही हैं ,पर इस बार भोपाल वह काफी लम्बे वक़्त बाद आ रहे हैं ,आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया 18 जनवरी को भोपाल आएंगे और 19 जनवरी को वह कांग्रेस के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
अभी वह भोपाल आए नहीं पर इधर राजनीति का सियासी हमला शुरू हो गया है।
सिंधिया समर्थक मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने उनके आने से पूर्व ही एक बड़ा बयान दे दिया ,उन्होंने कहा “हमारे महाराज डोज़ देने आ रहे हैं”.
उनके इस बयान के बाद राजनीति में जमकर ट्रॉलिंग चल रही है। क्योंकि तोमर के इस बयान का लोग कई अर्थ निकाल रहे हैं।
आपको बता दें कि सिंधिया भोपाल के सभी मंत्रियों से मुखातिब होंगे। मंत्री गोविन्द राजपूत ने अपने निवास स्थान पर लंच का आयोजन किया है।
मंत्रियों के साथ सिंधिया के लंच करने का मुख्य उद्देश्य है उनसे से रिश्ता मजबूत करना।
सिंधिया के भोपाल आने के बाद भिन्न भिन्न स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जहाँ से वह जनता को सम्बोधित करेंगे