नई दिल्ली – देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत अभी गंभीर बनी हुई हैं। सेना के रिसर्च एंड रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति की ब्रेन क्लोट सर्जरी के बाद से ही उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ हैं।
अस्पताल की ओर से जारी किए गए आज सुबह के हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सर्जरी में सभी जरूरी मापदंड़ों का ध्यान रखा गया हैं। फिलहाल उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है. वहीं अस्पताल का यह भी कहना है कि उन्हें वेंटिलेटरी सपोर्ट पर रखा गया हैं।
इसी बीच लगातार तेजी से सोशल मीडिया पर यह अफवाह उड़ रही है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। हालांकि, इस अफवाहों को प्रणब मुखर्जी की बेटी और बेटे ने खारिज किया हैं।
उन्होंने बताया कि उनके पिता की मौत की खबर पूरी तरह से झूठी हैं। वह अभी भी वेंटिलेटर पर हैं।