सभी खबरें

न्यूजीलैंड के पूर्व आलराउंडर क्रिस क्रेन्स लकवा के शिकार हुए

न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स इन दिनों खराब दौर से गुजर रहे हैं जी हां उनकी तबीयत कुछ दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है। दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी सिडनी में हार्ट सर्जरी करनी पड़ी थी और इसके बाद वो लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर चले गए, तबीयत में सुधार के बाद लाइफ सपोर्ट सिस्टम हट गया और वो कैनबरा स्थित अपने घर लौट गए हैं लेकिन उन्हें पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा और आपको ये भी बता दे कि 51 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर आस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा लौट आए है, जहां वह रहते हैं, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सिडनी में हार्ट सर्जरी के बाद से कई गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। उनके वकील आरोन लायड ने यह जानकारी दी है। 

क्रेर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट, 215 वनडे इंटरनैशनल और दो टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 1989 से लेकर 2006 के बीच कीवी टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस अनुभवी ऑलराउंडर ने टेस्ट क्रिकेट में 22 के औसत से 3320 रन बनाए। वहीं 29 के औसत से 218 विकेट लिए।

वहीं वनडे इंटरैशनल में उन्होंने 29.46 के औसत से 4950 रन बनाए। वहीं 32.80 के औसत से 201 विकेट उन्होंने अपने नाम किए। उन्होंने वर्ष 2000 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर  भी चुना गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button