शिवराज जी का कोरोना संक्रमित के सीधे संपर्क में आना, फिर जांच न करवाना घोर लापरवाही है – जीतू पटवारी

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश कांग्रेस लगातार केंद्र की मोदी सरकार और शिवराज सरकार पर हमलावर हैं। कोरोना जैसी गंभीर महामारी से बचने के लिए जहां केंद्र और प्रदेश सरकार ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है, वहीं विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा हैं।

इसी कड़ी में अब कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज का जमकर घेराव किया हैं। जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज पर करार हमला बोला हैं।

पूर्व मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा की – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी का कोरोना संक्रमित के सीधे संपर्क में आने के बाद भी क्वारंटाइन नहीं होना और जाँच नहीं कराना घोर लापरवाही का प्रमाण हैं। शिवराज जी, नियम सब के लिये हैं, और नियमों का पालन सबकी ज़िम्मेदारी हैं। आपकी ये लापरवाही घोर निंदनीय और शर्मनाक हैं।

जीतू पतवारी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा की – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तत्काल अपनी कोरोना की जाँच करायें और जनहित में रिपोर्ट सार्वजनिक करें।

 

 

Exit mobile version