सभी खबरें

कोरोना को भाजपा ने बनाया अवसर, कर रही है जमकर भ्रष्टाचार, हम जाएंगे कोर्ट – जीतू पटवारी

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) में कैबिनेट मंत्री रहे जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने प्रदेश सरकार का जमकर घेराव किया। मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए मीडिया को संबोधित कर रहे जीतू पटावरी ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा।

पटवारी ने आरोप लगाया कि किसान (Farmers) गर्मी में परेशान हो रहा है, लेकिन भाजपा सरकार (BJP Government) मध्यप्रदेश में क्वारंटीन सेंटर (Quarantine Center) के नाम पर कई भ्रष्टाचार (Corruption) कर रही हैं।

जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने कोरोना को अवसर समझ लिया है और वो भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की कर्ज माफी रोकने की कोशिश की जा रही हैं। यदि कर्ज माफी नहीं हुई तो हम कोर्ट (Court) जाएंगे।

पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार से तोड़कर भाजपा में शामिल किए गए नेताओं को पैसा दिया गया। उन्होंने कहा कि अब भ्रष्टाचार कर सरकार वो ही पैसा कंपनसेट कर रही हैं। 

गौरतलब है कि शिवराज सरकार (Shivraj Government) पूर्व की कमलनाथ सरकार में लिए गए फैसलों की जांच कर रही हैं। अंतिम 6 माह में लिए गए फैसलों पर सरकार नज़र बनाई हुई हैं। बता दे कि इसको ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (Group Of Ministers) बनाए गए हैं। 

बता दे कि 6 माह के कमलनाथ सरकार के कामकाज की समीक्षा के लिए मंत्रिसमूह की बैठक हुई थी। इस बैठक में तय हुआ है कि किसानों की कर्ज माफी (Loan) की जांच होगी। बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ के हस्ताक्षरयुक्त किसान कर्जमाफी के कोरे प्रमाण पत्र भी रखे गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button